घुवारा में मुनि श्री अपने संतों के साथ मैन बाजार में धरने पर बैठ गए, थाने में हुई शिकायत 7 लोगों पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
मुनि श्री के साथ आए एक शिश के द्वारा लड़की को भाग कर ले जाने की बात आई सामने
छतरपुर, घुवारा/ शनिवार को फिर एक नया मामला सामने आया है, जैन समाज के जैन मुनि विशांत सागर महाराज जी के साथ हुई मारपीट, अनशन पर बैठे मुनि श्री, बताया जा रहा है कि घुवारा में चतुर्थ मास पर पधारे जैन मुनि विशाल सागर जी महाराज के साथ जैन समाज के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिससे मुनि श्री अपने संतों के साथ घुवारा मैन बाजार में अनशन पर बैठ गए, मारपीट की घटना सुनकर सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग मुनि श्री के साथ धरना स्तर पर बैठ गए और घटना की निंदा करते हुए थाने में शिकायती आवेदन दिया, पुलिस ने इस मामले में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है, वही यह भी बताया जा रहा है कि मुनिश्री के साथ आया एक शिश के जैन समाज की ही लड़की को भगा ले गया जिस कारण से गुस्साये जैन समाज के परिवार के लोगों ने मुनि श्री के साथ मारपीट कर दी...
इस घटना की जानकारी के लिए जब एएसपी विक्रम सिंह को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया...

