टीकमगढ़। विगत सोलह वर्षों से जारी कंबल वितरण अभियान को गति प्रदान करते हुए आज मानवीय संवेदना समिति ने जिला अस्पताल, जेल रोड, संतोषी माता मंदिर मोहल्ला, चकरा तिराहा आदि स्थानों पर पूर्व से चयनित लगभग दो दर्जन से अधिक गरीब असहायों को कंबल प्रदान किए।
समिति के सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा। आज कंबल वितरण में साथ रहे स्वतंत्र कुमार जैन ने कहा कि मानवीय संवेदना समिति द्वारा विगत कई वर्षों से यह अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए काम है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी, सचिव मनीराम कठैल, प्रवक्ता विनोद राय के एल टेलर, सतीश सूत्रकर रामचरण अहिरवार, इरफान अहमद, जासिम खान, ओमप्रकाश रावत आदि उपस्थित रहे।

