छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव-झमटुली मार्ग पर बीती रात एक युवक की बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते बाईक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को राजनगर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का नाम गोविंद पुत्र चित्रकोटी पटेल उम्र 28 वर्ष बताया गया है जो कि देवगांव से झमटुली जाने के लिए घर से निकला था। देवगांव-झमटुली मार्ग पर अज्ञात कारणों से हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल-100 के स्टाफ ने गोविंद के शव को राजनगर पहुंचाया, जहां रविवार को शव का पीएम हुआ। वहीं बमीठा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

