छतरपुर। चौक बाजार क्षेत्र में खरीददारी करने आए एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरिया में खरीददारी करने आया 18 वर्षीय अतुल पाल निवासी पठापुर रोड को चौक बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया गया। वहीं टक्कर मारने वाला वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया।

