Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के खेल उत्सव में गोला, तबा एवं भाला फेंक रहा रोमांचक

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में चल रहे  खेल उत्सव 2023 के नौवे दिन बालिका वर्ग खो-खो, बालक एवं बालिका वर्ग गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, उँची कूद, लम्बी कूद, 100 मी. दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के.के.अग्निहोत्री, बीआरसी छतरपुर ब्लॉक, विशिष्ट अतिथि प्रदीप गोस्वामी, सीएससी छतरपुर उपस्थित रहे।  

 विशिष्ट अतिथि प्रदीप गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक हैं। खेल बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खेले जाते हैं। जिसमें बच्चों का शारीरिक ही नही अपितु मानसिक विकास भी होता है। सभी खेलों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। विश्वविद्यालय में हो रहा खेल उत्सव एक सराहनीय कदम है। मुख्य अतिथि केके अग्निहोत्री ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन का यह पढ़ाव स्वर्णिम पढ़ाव है। हम अपने देश को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ा सकते हैं। विषय कोई भी हो चाहे खेल का हो या पढ़ाई का, बुरा नही होता है। हमें अपने विषय की गहराई तक जाना है। यही हमारी सफलता का मंत्र है।  
बालिका वर्ग खो-खो का फाइनल रानी लक्ष्मी बाई टीम एवं रानी दुर्गावती टीम के मध्य खेला गया। जिसमें रानी लक्ष्मी बाई टीम ने रानी दुर्गावती टीम को 01 प्वाइंट से शिकस्त दी। बालक वर्ग गोला फेंक में प्रथम स्थान आनंद यशवर्धन, द्वितीय स्थान निशांत बाल्मिक, तृतीय स्थान निशांत गोस्वामी का रहा। तवा फेंक में प्रथम स्थान अंकित कुमार, द्वितीय स्थान रजीश पांडे का रहा। भाला फेंक में प्रथम स्थान रजनीश पांडे, द्वितीय स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया। उँची कूद में प्रथम स्थान राहुल सिंह, द्वितीय स्थान गजराज प्रजापति, तृतीय स्थान रवि अहिरवार, लम्बी कूद में प्रथम स्थान रामराज प्रजापति, द्वितीय स्थान आनंद यशवर्धन, तृतीय अखिलेश अहिरवार ने प्राप्त किया एवं 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान रामजी ठाकुर, द्वितीय स्थान निशांत बाल्मिक, तृतीय रवि अहिरवार ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग गोला फेंक में प्रथम स्थान मुस्कान गर्ग, द्वितीय निशा यादव, तृतीय प्रियंका यादव, उँची कूद में प्रथम स्थान रोशनी अहिरवार, द्वितीय स्थान प्रिंसी चौरसिया, लम्बी कूद में प्रथम स्थान नीलू राजपूत, द्वितीय स्थान क्रांति रजक, तृतीय रोशनी अहिवार एवं 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान ललिता चौरसिया, द्वितीय स्थान निशा अहिरवार, तृतीय स्थान नीलू राजपूत रहीं।
इसी तारतम्य में 19 दिसम्बर को बालक वर्ग क्रिकेट का सेमी फाइनल का प्रथम मैच फैकल्टी ऑफ लॉ बनाम फैकल्टी ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं द्वितीय मैच फैकल्टी ऑफ विज्ञान और शिक्षा  बनाम डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुमेधा राय ने किया एवं एथलेटिक्स, खो-खो प्रतियोगिता की आयोजक डॉ. प्रणति चतुर्वेदी, विशाल सिंह के अलावा खेल उत्सव आयोजन समिति के डॉ. शिवेन्द्र सिंह परमार, डॉ. सचिन व्यास, डॉ. आशीष पचौरी, विवेक प्रताप सिंह, गौरव शर्मा और नीरज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad