छतरपुर। शहर के चौबे कॉलोनी निवासी अंकित सिंह को समाज सेवा एवं मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ष 2020-21 हेतु युवाओं का पद्मश्री कहे जाने वाले भारत सरकार का राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिया जाएगा। भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंकित को यह पुरुष्कार राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन नासिक महाराष्ट्र में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में दिया जाएगा।अंकित ने अपनी शिक्षा के साथ-साथ समाज में शिक्षा, जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान तथा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को समाज की मुख्य धारा में जोडऩे आदि का उल्लेखनीय कार्य किया है तथा विगत दिनों मध्यप्रदेश की युवा नीति को अंतिम रूप देने में भी योगदान रहा है।अंकित छतरपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी स्वर्गवासी जितेंद्र सिंह जित्तू के सुपुत्र हैं। अंकित की माताजी वर्तमान में श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पिता के आकस्मिक निधन के बाद अंकित ने बड़े संघर्षों से अपनी शिक्षा पूर्ण की, विभिन्न उपाधियों से विभूषित होने के साथ-साथ एक बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र एवं भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम(आईआईएम रांची) के छात्र रहे हैं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

