छतरपुर। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम कदवां निवासी युवक ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी पत्नी पिछले तीन दिनों से लापता है। इस आशय की शिकायत उसने सटई थाने में की थी लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीडि़त ने दो युवकों पर पत्नी को भगा ले जाने का संदेह भी जाहिर किया है।
कदवां निवासी राजू यादव ने बताया कि वह गांव में खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी जमीन के पास में एलएल तिवारी की कृषि भूमि है, जिसे श्री तिवारी के द्वारा ग्राम खर्रोही निवासी उत्तम पटेल और हक्कू पटेल को ठेके पर दिया गया है। आसपास खेत होने के कारण उत्तम पटेल और हक्कू पटेल की उसके परिवार के साथ नजदीकी थी और दोनों अक्सर उसके खेतों पर आते-जाते थे। इसी दौरान दोनों युवकों की नजदीकी उसकी पत्नी रानी यादव के साथ बढ़ी। 13 दिसंबर को उसकी पत्नी रानी नित्यक्रिया के लिए जाने की बात कहकर निकली और इसके बाद से घर नहीं लौटी है। राजू यादव को संदेह है कि उत्तम पटेल और हक्कू पटेल उसकी पत्नी को भगा ले गए हैं। एसपी को आवेदन देकर राजू ने पत्नी की तलाश कराने की मांग की है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

