पन्ना/ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अनियमिता एवं भ्रष्टाचार के मामले आए दिन उजागर हो रहे हैं ऐसा ही मामला किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाए जाने का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। मामले के संबंध में भारतीय किसान संघ महाकौशल के पूर्व जिला अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामखेलावन पटेल ने सैकड़ो किसानों के साथ रैली निकालकर पहले सिमरिया तहसीलदार और फिर पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच करवरकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। श्री पटेल ने बताया कि सिमरिया तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन फर्जी तरीके से भिंड और ग्वालियर के भूमाफियाओं के नाम कर दी गई है किसानों को जब इस बात की भनक लगी तो वह परेशान हो गए और अब किसानों के द्वारा अपनी नकल निकलवा कर पता लगाया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा है कि यदि मामले में शीघ्र ही जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो किसान संगठन और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

