छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के तत्वावधान में महिला कबड्डी प्रतियोगिता में छतरपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम को कड़ी शिकस्त देकर अपनी जीत दर्ज की। मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि शनिवार को हुए मैच में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम को हराया। इस मैच के दौरान खेलप्रेमी दर्शकों ने अपनी स्थानीय टीम का डट कर समर्थन कर नकद राशि के इनामों की झड़ी लगा दी। एमसीबीयू सहित अन्य जीती हुई टीमों को कुलपति प्रो. शुभा तिवारी, प्रति कुलपति डॉ. डीपी शुक्ला, रजिस्ट्रार यशवंत सिंह पटेल, संचालक शारीरीरिक शिक्षा डॉ. बीपीएस गौर, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एसके छारी सहित पूरी आयोजन समिति ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए सफलता की शुभकामनाएं दीं।

