छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के तत्वावधान में चल रहे महिला कबड्डी प्रतियोगिता में चार रोमांचक मैच खेले गए। भारतीय विद्यापीठ पुणे यूनिवर्सिटी ने अपने लीग के तीनो मुकाबले जीतकर वेस्टजोन चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।कबड्डी के इस खेल महाकुंभ का समापन कुलपति प्रो शुभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रति कुलपति डॉ डीपी शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार श्री यशवंत सिंह पटेल एवं चीफ रेफरी श्री जे सी शर्मा उपस्थित रहे।मीडिया प्रभारी डा.सुमति प्रकाश जैन एवं सदस्य डॉ देवेंद्र के. प्रजापति ने बताया कि इस वेस्ट जोन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 5 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, गोवा एवं मध्यप्रदेश के 68 विश्विद्यालयों की 816 महिला खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस बड़े आयोजन में 32 रेफरियों एवं 136 कोच मैनेजरों का सक्रिय सहयोग मिला।महिला कबड्डी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी खेल पूर्वानुमान, व्यूह रचना, फुर्ती एवं निर्णयक्षमता का खेल है।
खेल हमें जीतना और हारना सिखाते हैं। प्रयास करना खेल का जादू है। वस्तुत: खेल एक टीम वर्क है और खिलाड़ी को टीम वर्क की भावना से खेलना चाहिए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला ने महिला खिलाडिय़ों के खेल की सराहना करते हुए अपना हार्दिक शुभाशीष दिया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल रेफरी जेसी शर्मा ने अपने उद्बोधन में खेल की सभी शानदार व्यवस्थाओं के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं आयोजन समिति की खुले दिल से प्रशंसा की। डॉ गौर ने 816 महिला खिलाडियों, विक्रम अवॉर्डी रेफरी श्रीमती दर्शना वाकड्डेय सहित 32 रेफरियों, 40 स्पोर्ट आफीसरों, टीम के मैनेजरों व कोच आदि के लिए की गई सभी तरह की सम्मानजनक व्यस्थाओं को रेखांकित किया।इस अवसर पर सभी रेफरियों एवं स्पोट्र्स आफिसर्स को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजन में चैंपियन बनी पुणे विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान, कोटा विश्वविद्यालय ने द्वितीय, मुंबई विश्वविद्यालय ने तृतीय एवं एसआरटीएम विश्वविद्यालय,नांदेड़ ने चौथा स्थान प्राप्त कर वेस्ट जोन से ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। कार्यक्रम में मुंबई टीम की हरजीत कौर को बेस्ट कैचर तथा कोटा विश्वविद्यालय टीम से रेनुका को बेस्ट रेडर के खिताब से नवाजा गया।

