छात्र-छात्राओं को पैम्फलेट्स किए वितरित
सब्बीर खान, टीकमगढ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के मार्गदर्शन में, थाना यातायात टीकमगढ़ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पठा, टीकमगढ़ के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के विषय में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया गया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एवं उनके माता-पिता, परिवारजनों को यातायात नियम का पालन करने के सम्बन्ध में आग्रह करने हेतु प्रोत्साहित किया। यातायात पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं को पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकागण एवं यातायात पुलिस के जवान उपस्थित रहे। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जो दिनांक 10 जनवरी 2024 तक लगातार जारी रहेगा।

