मस्जिद से हटवाये लाउड स्पीकर
December 25, 2023
छतरपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने के निर्देशानुसार जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में मऊ दरवाजा के समीप स्थित मस्जिद से सीएसपी अमन मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपनी मौजूदगी में लाउड स्पीकर हटवाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में संपूर्ण जिले के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर प्रशासन और पुलिस की टीमों द्वारा हटवाए जा रहे हैं।
Tags


