
छतरपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा पहली कैबिनेट बैठक के बाद जारी किए गए आदेश का अमल धीरे-धीरे शुरू होने लगा है। इस बैठक में तय किया गया है कि प्रशासन उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप धार्मिक स्थलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों से ऐसे लाउड स्पीकर हटाएगा जो कि अवैध रूप से बजाए जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इस आदेश पर कोई अमल शुरू नहीं किया है लेकिन नौगांव में हिन्दू संगठनों ने अपनी तरफ से ही इस आदेश पर अमल शुरू कर दिया है।
गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नौगांव के कर्मादेवी मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर में लगे बड़े लाउड स्पीकर खुद ही हटा लिए। इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी मंदिरों से स्वयं ही लाउड स्पीकर हटाकर मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करेंगे ताकि दूसरे धर्म के लोग भी आगे आकर ऐसा करें।
