छतरपुर। अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव में सुप्रसिद्ध खलनायक गुलशन ग्रोवर ने सुपरहिट डायलॉग बोले तो पूरा परिसर तालियां बजाते हुए उनके अभिनय की सराहना करने लगा। गुलशन ग्रोवर को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे, उल्लेखनीय है कि खजुराहो के पाहिल वाटिका परिसर में मुक्ताकाशी मंच पर चल रहे खजुराहो फिल्म महोत्सव की छठवीं शाम राजस्थानी नृत्य घूमर और मुम्बई से आये क्रेजी ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं सैकड़ों फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके जाने-माने कलाकार गुलशन ग्रोवर ने उपस्थित होकर डायलॉग बोले। आयोजन की सराहना करते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल आने वाले समय में और भी आगे जाएगा और इस महोत्सव से खजुराहो को नई पहचान मिलेगी। चूंकि इस वर्ष का अयोजन मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित है और गुलशन ग्रोवर ने कई फिल्मों में उनके साथ किया है इसलिए अपनी यादों को साझा करते हुए गुलशन ने कहा कि श्रीदेवी एक परिपक्व कलाकार थीं, उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने का अवसर उन्हें मिला। इस मौके पर लेखक और निर्देशक अमित राय, सोनाली अग्रवाल, संजय सिंह सहित अन्य कलाकार बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

