Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने किए विशेष इंतजाम, कमजोर विद्यार्थियों के लिए की गई अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था

व्हाट्सएप के जरिए की जा रही शिक्षकों की निगरानी

छतरपुर। पिछले सत्र में छतरपुर जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम कुछ खास नहीं रहा था जिसके ध्यान में रखकर इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा दोनों कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से हो इसके लिए सभी शालाओं के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है, साथ ही दोनों ही कक्षाओं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की व्यवस्था की गई है। विभागीय अधिकारी व्हाट्सएप के जरिए शिक्षकों की निगरानी कर रहे हैं।डीपीसी छतरपुर अरुण शंकर पांडे ने बताया कि कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबिल जारी हो चुका है। इस वर्ष 3 मार्च से दोनों कक्षाओं की परीक्षा प्रारंभ होंगी। परीक्षा की तैयारी हेतु जिले की समस्त शालाओं के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। श्री पांडे ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए व्हाट्सएप की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षक को निर्देशित किया गया है कि समय पर शाला पहुंचकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। यह जानकारी एकत्रित कर डीपीसी कार्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएसी और सीएसी को दी गई है। इन निर्देशों का संपूर्ण जिले में पालन किया जा रहा है और सभी शिक्षक समय पर शाला पहुंचकर अध्यापन कार्य करवा रहे हैं। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए विद्यालय में निर्धारित समय के बाद एक घंटे की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। श्री पांडे ने बताया कि इस वर्ष जिले की विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के 45 हजार 104 एवं कक्षा 8वीं के 43 हजार 89 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने का आवाहन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad