Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हजरत मस्तान शाह बाबा का तीन दिवसीय 67वां उर्स 5 फरवरी से


हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल गुलाम बारिश और आमिल आरिफ के बीच होगा आदमी मुकाबला

छतरपुर/ हजरत मस्तान शाह बाबा का 67वां तीन दिवसीय उर्स  5, 6, 7, फरवरी को मनाया जाएगा, उर्स में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल गुलाम बारिश देव शरीफ उत्तर प्रदेश व आमिल आरिफ मेरठ उत्तर प्रदेश के बीच अदबी मुकाबला होगा, 

मस्तान शाह कमेटी सदर शेख मोहम्मद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रानी तलैया स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा के मैदान में बाबा का उर्स 5 फरवरी से शुरू होगा, 5 फरवरी को बाद नमाज फजिर कुरआन ख्वानी, बाद नमाज जुहर ग़ुस्ल, संदल, चादरपोसी होगी, 6 और 7 फरवरी को रात 9:00 बजे से कव्वाल पार्टियों के बीच अदबी मुकाबला होगा, 6 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजेंद्र प्रताप यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणी बब्बू राजा, समाजसेवी शोएब खान, व्यापारी नेता लालू लालवानी, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बॉबी राजा उपस्थित रहेंगे, वही 7 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव कांग्रेस आबिद सिद्दकी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनीश खान,  उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहजाद अली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, समाजसेवी चौबे चौधरी, समाजसेवी वकील अहमद मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम का संचालन नेशनल एनाउंसर मुन्नन छतरपुरी करेंगे, प्रवक्ता अनवर मस्ताना ने बाबा के उर्स में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की जिले वासियो से अपील की,


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad