*!! मतगुवा पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान अर्टिका गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा किया जप्त, दो युवकों को भी पकडा !!*
*!! लेनदेन कर मामले को निपटाने में लगी रही पुलिस, शाम तक पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही, ना ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी इसकी सूचना !!*
*!! थाना प्रभारी बोले 500 ग्राम पड़ा है गांजा, लेकिन जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी सूचना दी गई तो इसके बाद 2 किलो हो गया गांजा !!*
*!! पुलिस की कार्यवाई संदिग्ध, सूत्रों की माने तो अर्टिगा गाड़ी से लगभग 70 किलो गांजा पुलिस ने किया जप्त!!*
छतरपुर/ मतगुवा थाना पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान एक अर्टिका गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा किया जप्त, सूत्रों की माने तो गाड़ी ड्राइबर सहित एक युवक को पकड़ा, थाने के बाहर रखबाई गाड़ी, बताया जा रहा है ईशानगर से गाड़ी में लादा गया रहा गांजा, नौगांव के कुछ लोग भी हैं इस में शामिल, मामले को निपटाने में लगी पुलिस, रात में चेकिंग के दौरान गाड़ी में लदे गांजे सहित दो युवकों को पकड़ा था लेकिन शाम तक नहीं की पुलिस ने कार्यवाही, ना ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देना समझा मुनासी, जब इस संबंध में मातगुवां थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि गाड़ी से केवल 500 ग्राम ही गांजा पकड़ा है लेकिन जब इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो उसके बाद गांजा 2 किलो हो गया, फिलहाल सूत्रों की माने तो अर्टिगा गाड़ी से लगभग 70 किलो गांजा पुलिस ने जप्त किया है लेकिन लेनदेन का मामले को निपटाने में लगी है मातगुवां पुलिस.

