बाला साहेब की जयंती पर शिवसेना ने आयोजित किया सम्मान समारोह
January 23, 2024
छतरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना द्वारा बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर बाला साहेब ठाकरे स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी ने भारत को हिन्दु राष्ट्र घोषित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन मिश्रा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कपिल खुराना, जयनारायण अग्रवाल, शंकर सोनी, जय कुमार जैन, आलोक टिकरया, अभिषेक चतुर्वेदी मंचासीन रहे।शिव सेना की युवा इकाई युवा सेना के जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान नगर में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया और सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे संजय नामदेव को बालासाहेब ठाकरे स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, पवन मिश्रा और डॉ. कपिल खुराना को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि पूरा देश बाला साहेब के योगदान को भूल नहीं सकता। अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा एवं मंदिर निर्माण के संघर्ष में बाला साहेब का अद्वितीय योगदान रहा है। इसके अलावा हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा और डॉ. कपिल खुराना ने बाला साहेब के जीवन पर प्रकाश डालकर उनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया, साथ ही शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी द्वारा कही गई भारत को हिन्दु राष्ट्र घोषित किए जाने की बात का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ तिवारी ने किया। आभार कृष्ण बिहारी गुप्ता ने जताया। कार्यक्रम में शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष सुनील दुबे, परशुराम तिवारी, अंकुर नामदेव, गौरीशंकर तिवारी सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।
Tags

