छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरवा में गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों के ताले चटकाकर लाखों की संपत्ति पार कर दी। सुबह जब गृहस्वामियों को चोरी की जानकारी लगी तो वे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नौगांव थाना पहुंचे। पीडि़त जगदीश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि वे सुबह 10 बजे से दोपहर तक एफआईआर लिखवाने के लिए थाने में बैठे रहे लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। पीडि़तों के मुताबिक थाना प्रभारी सतीश सिंह ने एफआईआर लिखने की बजाय उन्हें थाने से भगा दिया। जगदीश के मुताबिक उसके घर से 16 हजार की नगदी सहित एक पाव चांदी चोरी हुई है। इसी तरह रामलाल कुशवाहा ने बताया कि उसके घर से 20 हजार की नगदी और चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। रामपाल कुशवाहा ने बताया कि उसके घर से करीब 5 लाख के आभूषण तथा 40 हजार रुपए की नगदी चारी हुई है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

