Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अतिक्रमणकारियों के मकानों पर चला बुल्डोजर

सिंचाई कॉलोनी में बनेगा दिव्यांग पार्क

छतरपुर। शहर की सिंचाई कॉलोनी में कलेक्टर की पहल पर दिव्यांगजनों के लिए एक पार्क का निर्माण किया जाना है जिसकी कवायद शुरु हो चुकी है। शनिवार को पार्क के लिए चिन्हित की गई शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की गई है। छतरपुर एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि शहर की सिंचाई कॉलोनी की 5 एकड़ शासकीय जमीन पर दिव्यांग पार्क और लाईब्रेरी का निर्माण किया जाना है उस पर तीन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया गया है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर स्वत: अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया था लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान दो मकानों को धराशायी किया गया है, जबकि शेष एक मकान खाली न हो पाने के कारण अगले एक से दो दिनों के भीतर गिराया जाएगा। इसके अलावा इसी जमीन पर सिंचाई विभाग के जो जर्जर क्वार्टर बने हैं उन्हें भी गिराया जाना है। एसडीएम के मुताबिक संबंधित जमीन पर दिव्यांग पार्क और लाईब्रेरी का निर्माण किया जाना है। यह कार्यवाही पीडब्ल्यूडी, पीआईयू और डब्ल्यूआरडी विभाग की सहमति से की गई है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम बलवीर रमण के अलावा तहसीलदार रंजना यादव और राजस्व तथा नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad