छतरपुर/ आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया की 79 वर्षीय वृद्ध महिला गौर कुंवर निवासी लिधौरा बदमलहारा घर में गिर जाने से घायल हो गई थी जिनका ऑपरेशन होना था चुकी वृद्धा का ब्लड ग्रुप रेयर ए नेगेटिव जिसके चलते सुबह से ऑपरेशन रुका हुआ था घर के सभी लोग ब्लड के लिए भटक रहे थे तब परिजनों ने अपनी परेशानी आपाजी ब्लड ग्रुप को बताई तो ग्रुप की और से एडवोकेट राजवर्धन मिश्रा जो कोर्ट में पेशी में थे अदालत छोड़कर तुरंत आकर रक्तदान किया उनका कहना है की हर काम से बडकर रक्तदान हे क्योंकि इससे जीवन सुरक्षित होता है,
जब भी किसी को जरूरत पड़ेगी में हमेशा उसके लिए तत्पर खड़ा रहूंगा और आप लोगो की वजह से मुझे समाज सेवा करने का मोका मिलता जिससे मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है साथ ही दुआएं भी मिलती है वृद्ध अम्मा के परिजनों ने ब्लड मिलने के उपरांत एडवोकेट राजवर्धन मिश्रा का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया आज के रक्तदान में ब्लड बैंक परिवार के आर के पटेरिया नीरज खरे और प्यासी जी उपस्थित रहे

