छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन दिवस पर आयोजित भक्तिमय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की संरक्षिका कुंती देवी, गुरू प्रसाद अवस्थी, सहविभाग संद्यचालक, छतरपुर, कुलाधिपति, डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, चेयरमैन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, कुलसचिव विजय सिंह, उपकुलसचिव डॉ. मेघना मिश्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.एस. राजपूत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एल.पी. सिंह ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यापर्ण किया एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। तत्पश्चात संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा दीप प्रज्जवलित करके दीपोत्सव मनाया। भक्तिमय संगीत के गायन एवं भजन के साथ-साथ तोरण और ध्वज लगाकर उत्सव मनाया गया और विद्यार्थियों ने राम नाम की मानव श्रंखला बनाई जो आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान चालीस का पाठ विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से करते हुये प्रभु से सबके लिए सदबुद्धि, सबके उज्जवल भविष्य एवं रामराज की पुनस्र्थापना के लिए प्रार्थना की तथा अयोध्या से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने देखा। संगीत विभाग के सह प्राध्यापक परशुराम अवस्थी ने भक्तिमय भजन, गीत की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। विश्वविद्यालय परिसर भक्तिमय और राममय हो गया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर विद्यार्थियों ने बनाई राम नाम की मानव श्रंखला
January 22, 2024
Tags

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)