पन्ना टाइगर रिजर्व जर्व में पहुंचे थे धन खोदने वन अमले ने दिया कार्यवाही को अंजाम
टीकमगढ़। बीते दिनों मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय पर स्थित पन्ना टायगर रिजर्व में टीकमगढ़ के दो लोग गढ़ा हुआ धन खोदने के आरोप में गिरफ्तार किए गए। जिनके साथ अन्य जिलों के आरोपी भी गिरफ्तार किए जाकर उनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन सहित एक बाइक व कार्य में उपयोग किए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं। प्रथम दृष्टया से साक्ष्यों के आधार पर पन्ना जिले के वन अमले ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिनों शैलेन्द्र यादव निवासी चकरा तिगैला टीकमगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हरगोविन्द सोनी को पन्ना वन विभाग के अमले ने उनके साथियों सहित दफिना खोदने के मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। फिलहाल सभी आरोपियों को पांच-पांच हजार रुपए के मुचलके पर जमानत देकर रिहा कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व विधायक के भाई शैलेन्द्र यादव एवं शासकीय कर्मचारी हरगोविन्द सोनी के अलावा चार अन्य लोगों का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। शैलेंद्र यादव को पूर्व विधायक रेखा यादव का भाई बताया जा रहा है। सभी को हिरासत में लिया गया था। जिनके कब्जे से एक ईनोबा सफेद रंग की जिसका क्रमांक यूपी 93 बीपी 4445 बताया जा रहा है इसके साथ ही एक बाईक जब्त की गई है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से मेटल डिटेक्टर भी बरामद किया गया है। तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हरगोविन्द सोनी इस मामले से जमानत होने के उपरांत पुन: सुचारू रूप से शासकीय सेवाएं दे रहे हैं जो एक प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान उठा रहा है। हालांकि हरगोविन्द सोनी का कहना है कि मुझे इस मामले में षडयंत्र पूर्वक जानबूझकर फंसाया गया है।
क्या कहते है अधिकारी :
"इस सारे मामले की जानकारी मुझे आज ही प्राप्त हुई है रही बात मेरे विभाग में पदस्थ कर्मचारी के शामिल होने की तो वह एक जांच का विषय है जिसकी जानकारी जुटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा। जाे दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए जाएंगे, उसके मुताबिक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - जी.एस. ठाकुर, तहसीलदार टीकमगढ़

