पानी-पूरी खिलाने के बाद पैसे मांगे तो दुकानदार की कर दी पिटाई
January 05, 2024
छतरपुर। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महिला ने शिकायती आवेदन देते हुए एक व्यक्ति द्वारा उसके पति के साथ मारपीट किए जाने और पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न किए जाने की शिकायत की है। पीडि़त महिला लक्ष्मी प्रजापति निवासी ग्राम घिनौंची चौकी बंधा थाना गुलगंज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि उसका पति रामकृपाल प्रजापति पानी-पूरी का ठेला लगाता है। बीते रोज जब उसका पति ठेला लगाए हुए था तभी गांव का मैयादीन वहां पहुंचा और पानी-पूरी खाने के बाद पैसे देने में आना-कानी करने लगा। इसी बात को लेकर रामकृपाल और मैयादीन के बीच कहासुनी हुई और फिर मैयादीन ने रामकृपाल के साथ मारपीट कर दी। जब रामकृपाल की पत्नी लक्ष्मी बीच-बचाव करने गई तो मैयादीन ने उसे भी पीट दिया। लक्ष्मी का आरोप है कि घटना के बाद उसने बंधा चौकी और गुलगंज थाना में शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। एसपी को आवेदन देकर महिला ने कार्यवाही करवाने की मांग की है।
Tags

