छतरपुर। एनडीटीवी के पत्रकार रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश तिवारी की 11वीं पुण्यतिथि पर पत्रकार साथियों ने उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि स्वर्गीय श्री तिवारी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते रहे हैं। यदि उन्हें निर्भीक पत्रकारिता का प्रहरी कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। पत्रकार साथियों ने पत्रकार चौक में दीप जलाकर भी स्वर्गीय श्री तिवारी को श्रद्धांजलि दी।स्थानीय गांधी आश्रम में पत्रकारों ने स्वर्गीय ओमप्रकाश तिवारी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन और पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य को याद किया। पत्रकारों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि जिस समय संसाधनों का अभाव था उस दौरान स्वर्गीय श्री तिवारी ने अपने कठिन परिश्रम और पत्रकारिता के लिए समर्पित भाव के साथ काम किया, परिणाम स्वरूप उनका जिले की पत्रकारिता में एक प्रमुख स्थान बना। इस मौके पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें बस स्टैंड पर स्थित पत्रकार चौक को संवारने, जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब के लिए स्थान चयन करने तथा प्रेस क्लब को फिर से सक्रिय करने जैसे बिंदु शामिल हंै। स्वर्गीय श्री तिवारी के छोटे भाई अरविंद तिवारी ने उपस्थित पत्रकार साथियों का अपनी ओर से आभार व्यक्त किया। दिवंगत पत्रकार साथियों के नाम पर वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों आदि को सम्मानित करने पर भी विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राकेश शुक्ला, सुरेंद्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, अजय दोसाज, अशोक नायडू , डॉ रविंद्र अरजरिया, संतोष गंगेले, केशव शर्मा, जितेंद्र रिछारिया, राजेंद्र शर्मा, डॉ नारायण सिंह परमार, कमल अवस्थी, दिलीप सोनी, राधेश्याम सोनी, उन्नत पचौरी, शंकर लाल सोनी, समाजसेविका दमयंती पाणी, वसीम खान, रशीद खान, भरत शर्मा आशीष अवस्थी, आनंद शंकर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

