टीकमगढ़/कुण्डेश्वर। वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की अजनौर बीट के बीटगार्ड सुनील यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम समर्रा में कक्ष क्रमांक पी114ए की पहाड़ी के पास एक जेसीबी मशीन अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर रही है। इस पर बीटगार्ड द्वारा उच्च अधिकारीयों को बल उपलब्ध कराने की सूचना देकर खुद मौका स्थल पर पहुँच गए। वहां पहुँच कर जेसीबी को कार्य करने से रोककर पूछताछ की गयी और मशीन का चेचिस नंबर नोट किया गया।जिस पर मशीन चालक ने अपना नाम रूपसिंह लोधी निवासी ग्राम डूडा बताया। इतने मे अतिरिक्त बल को आता देखकर ड्राइवर बीटगार्ड सुनील यादव से धक्का मुक्की करके जेसीबी मशीन को भगाकर ले गया। अतिरिक्त वन स्टॉफ के साथ पूरी टीम ने शासकीय वाहन से जेसीबी मशीन का पीछा किया। चालक बड़ी लापरवाही से गाड़ी भगाते हुए तेजी से मौकास्थल से भागा जिसमे कई बार शासकीय वाहन पलटते पलटते बचा। उबड़ खाबड़ ज़मीन और अंधेरा होने का फायदा उठाकर चालक जेसीबी मशीन लेकर मौका स्थल से भाग गया।घटना की सूचना उपवनमण्डल अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों को दी गयी और मुखविर से मशीन के बारे मे सूचना देने के लिए गुप्त तंत्र को सक्रिय किया गया। तभी उत्तरप्रदेश के नवागढ़ मे एक खेत मे मशीन के छुपे होने की सूचना प्राप्त हुयी। उप वनमंडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे टीकमगढ़ व ललितपुर पुलिस कप्तान से संपर्क करके सौजना थाने की पुलिस की सहायता से एसडीओ टीकमगढ़ और परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ सौरभ जैन ने अपनी टीम के साथ मौकास्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को रात के अँधेरे मे खेतोँ मे ढूंढ निकला और जब्त करके मामौन डिपो मे सुरक्षित रखवाया गया।
परिक्षेत्र मे वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वाली जेसीबी मशीन को उत्तर प्रदेश से जब्त किया
January 31, 2024
Tags

