मंडी की दुकानों पर अतिक्रमण करने वालों पर हुई कार्यवाही, प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से हटवाया अतिक्रमण
January 07, 2024
छतरपुर। रविवार को प्रशासनिक अमले द्वारा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। प्रशासनिक टीम ने कार्यवाही के दौरान बिना अनुबंध के दुकानों पर कब्जा करने वालों का जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ नगर पालिका की टीम और पुलिस बल भी मौजूद रहा। मंडी सचिव संतोष नागर ने बताया कि वर्ष 2019 में कोरोना काल के समय जिला प्रशासन ने सब्जी व्यापारियों को मंडी की दुकानों का आवं?टन किया था लेकिन उक्त व्यापारियों ने अनुबंध नहीं कराया तथा बिना अनुबंध के मंडी की दो से तीन दुकानों पर कब्जा जमा लिया था। पूर्व में एक दर्जन से अधिक बार नोटिस जारी कर अनुबंध कराने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया दुकानदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। श्री नागर ने बताया कि आज मंडी की 23 दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई दुकानों का नियमानुसार आबंटन किया जाएगा। जिन दुकानदारों पर कार्यवाही हुई उनमें ज्यादातर सब्जी व्यापारी थे। अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा भविष्य में पुन: अतिक्रमण किया गया तो उन पर और अधिक सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, मंडी प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी, नगर पालिका का अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।
Tags

