छतरपुर। बड़ामलहरा अनुभाग के बाजना थाना क्षेत्र के तीर्थ स्थल भीमकुण्ड में 35 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी रिजुशंकर चौरसिया 35 साल नये वर्ष के उपलक्ष्य में अपने परिवार के साथ तीर्थ स्थल भीमकुण्ड दर्शन करने आया हुआ था।रिजुशंकर भीमकुण्ड में नहाते वक्त डूब गया उसके साथ एक अन्य व्यक्ति डूबने वाला था जिसको वहां पर नहा रहे लोगों द्वारा बचा लिया गया है लेकिन रिजुशंकर को बचाने में नाकाम रहे।घटना की जानकारी लगते ही बाजना थाना प्रभारी मनोज गोयल, रानीताल चौकी प्रभारी मनीराम गोंड़, बक्स्वाहा तहसीलदार भरत पाण्डे पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
भीमकुण्ड
भीमकुण्ड में डूबने से युवक की मौत
January 02, 2024
Tags
