ओम सांईं राम होटल अब जटाशंकर ग्रांड बनाछतरपुर। छतरपुर के सफल होटल कारोबारी जटाशंकर परिवार के संस्थान में अब एक नए होटल का नाम जुड़ गया है। जटाशंकर गु्रप ने पन्ना रोड पर स्थित ओम सांईं राम होटल का संचालन अपने हाथ में संभाल लिया है। बुधवार को इसे नए नाम जटाशंकर ग्रांड के साथ प्रारंभ किया गया। छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में फीता काटकर इस नए होटल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी ने जटाशंकर परिवार को नए संस्थान की बधाई देते हुए उन्हें गुणवत्ता और सेवा के भाव से काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान जटाशंकर परिवार की ओर से रामप्रसाद अग्रवाल, भगवत अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर साधु संतों ने मंत्रोच्चार के साथ इस नए होटल का शुभारंभ कराया। शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश शुक्ला, भाजपा नेता बॉबीराजा, एएसपी विक्रम ङ्क्षसह सहित नगर के अनेक कारोबारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।
डीआईजी और एसपी ने किया जटाशंकर ग्रांड का शुभारंभ
January 31, 2024
Tags


