प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने की कार्यवाहीछतरपुर। शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैंड पर रविवार को जिला प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई। जिन दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया था उसे हटाया गया साथ ही अवैध ढंग से संचालित हो रही गुमटियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाया गया है। कुछ दुकानदारों को एक सप्ताह का समय देकर स्वत: अतिक्रमण हटाने का चेतावनी भी दी गई है।
एसडीएम बलवीर रमण ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज बस स्टैंड पर दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर से हटवाया गया है, साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई है। कुछ दुकानदारों को एक सप्ताह का समय देकर स्वत: अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर वे निर्धारित समयाविध में अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो फिर अगले सप्ताह उनका अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महोबा रोड पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा बस स्टैंड परिसर में अवैध ढंग से दुकानें संचालित करने वाले दुकानों को भी हटवाया गया है। कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि बस स्टैंड पर जो वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार रंजना यादव, यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

