समीर खान, टीकमगढ़। नगर में शुक्रवार को सांसद खेल स्पर्धा 2024 का शुभारंभ हुआ जो कि 19 20 जनवरी तक चलेगी। जिसमें जिले की छात्र छात्रों की विभिन्न टीमें शामिल होंगी। दौड़ कबड्डी खो-खो जैसी विभिन्न शारीरिक व मानसिक रूप को सशक्त बनाने वाली प्रतियोगिता आयोजित हो रही है सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सेन जीतू,सह संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह है।आजनंनं मुख्य रूप से कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले के पुलिस कप्तान रोहित काशवानी व एसडीओपी रोहित कटारे वरिष्ठ भाजपाई नेता विवेक चतुर्वेदी अभिषेक खरे रानूरविंद्र श्रीवास्तव मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेद इंजी अभय प्रताप सिंह यादव नरेश तिवारी स्वप्निल तिवारी विभा श्रीवास्तव व मीरा खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा से युवा छात्र छात्राओं की प्रतिभा को मंच मिलेगा खेल से शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ेगी हमारे जिले के युवा मेहनती व प्रतिभा के धनी हैं इस इस प्रकार के आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारकर वैश्विक मंच प्रदान करेंगे।
सांसद खेल स्पर्धा में दिखाई खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा
January 19, 2024
Tags

