Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

तालाबों के पानी टेस्टिंग, सीवर और तालाब जीर्णाेधार के संबंध में दिए निर्देश कलेक्टर ने 3 दिवस में पुन: डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने अमृत 2.0 अंतर्गत की समीक्षा बैठक

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट छतरपुर में अमृत 2.0 योजनांतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री जी.आर. द्वारा नगर पालिका छतरपुर की सीवर एवं तालाब जीर्णाेधार की विस्तृत परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने तालाब जीर्णाेधार की डीपीआर स्वीकृति के संबंध में डीपीआर को परियोजना की लागत अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब की वर्तमान वाटर क्वालिटी टेस्टिंग कराकर रिर्पाेट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने तालाबों की गूगल मैप इमेज को राजस्व जीआईएस वेब के खसरा को ओवरलैप कर तालाब में अतिक्रमण को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए और सीमांकन कराकर मुनारे बनाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने तालाब के चारों ओर पेवर पाथवे हटाकर कम्पैटिड मठ की पाथवे तैयार करने के निर्देश दिए तथा ग्वाल मगरा तालाब के चारों ओर नाली का निर्माण कर पानी को एक स्थान में लाकर तलाब के आउटलेट प्वाइंट से बाहर निकासी बनाने के लिए निर्देशित किया। सकंट मोचन तालाब में एसटीपी निर्माण का प्रावधान करने संबंधी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने सीवर परियोजना अंतर्गत प्रस्तुत डीपीआर में जनसंख्या एवं हाउसहोल्ड की संख्या में अंतर होने से डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसंख्या के हिसाब से परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवेज परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित किये गये आईपीएस के स्थान पर एसटीपी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सीएमओ छतरपुर को सीवर एवं तालाब जीर्णाेधार की डीपीआर को दिए गए निर्देशानुसार 3 दिवस में पुन: प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। 

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad