पन्ना टाइगर रिजर्व में खोद रहे थे धन, वन विभाग की कार्यवाई
छतरपुर/ भाजपा पूर्व विधायक रेखा यादव का भाई शैलेंद्र यादव पन्ना टाइगर रिजर्व में धन खोदते हुए गिरफ्तार, साथ ही टीकमगढ़ कलेक्ट कार्यालय की तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हरगोविंद सोनी सहित दो अन्य लोगो को भी पकड़ा है,
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों शैलेन्द्र यादव निवासी चकरा तिगैला टीकमगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हरगोविन्द सोनी को पन्ना वन विभाग के अमले ने उनके साथियों सहित दफिना खोदने के मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। फिलहाल सभी आरोपियों को पांच-पांच हजार रुपए के मुचलके पर जमानत देकर रिहा कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व विधायक के भाई शैलेन्द्र यादव एवं शासकीय कर्मचारी हरगोविन्द सोनी के अलावा चार अन्य लोगों का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। शैलेंद्र यादव को पूर्व विधायक रेखा यादव का भाई बताया जा रहा है। सभी को हिरासत में लिया गया था। जिनके कब्जे से एक ईनोबा सफेद रंग की जिसका क्रमांक यूपी 93 बीपी 4445 बताया जा रहा है इसके साथ ही एक बाईक जब्त की गई है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से मेटल डिटेक्टर भी बरामद किया गया है। तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हरगोविन्द सोनी इस मामले से जमानत होने के उपरांत पुन: सुचारू रूप से शासकीय सेवाएं दे रहे हैं जो एक प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान उठा रहा है। हालांकि हरगोविन्द सोनी का कहना है कि मुझे इस मामले में षडयंत्र पूर्वक जानबूझकर फंसाया गया है।
कई वर्षों से चल रही थी दफिना निकालने की रणनीति : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र यादव एवं तहसील कार्यालय में पदस्थ श्री सोनी कई वर्षोँ से जिले सहित अन्य जिलों में स्थित प्राचीन इमारतों पर अपनी निगरानी बनाए हुए थे। जहां वह अपने हिसाब से दफिना निकालने की रणनीति तैयार कर रहे थे। वहीं सूत्रों की मानें तो संबंधितों के पास धन पता लगाने सहित उसे निकालने के सारे उपकरण उपलब्ध थे। ऐसी जानकारी शहर के कई लोगों के पास थी। जो अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।


.jpg)