सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई अन्य घटनाओं का खुलासा करने की रखी मांगछतरपुर। बीते रोज पुलिस द्वारा ओरछा रोड थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किए जाने के बाद शुक्रवार को स्वर्णकार समाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया है।स्वर्णकाल समाज की ओर से सर्राफा कारोबारी प्रभात अग्रवाल ने बताया कि देवपुर के समीप हुई लूट की घटना का खुलासा किया जाने पर आज एसपी अमित सांघी, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा सहित ओरछा रोड थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया है। साथ ही मांग की गई है कि इस घटना के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी सहित जिले में सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई अन्य घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाए।
स्वर्णकार समाज ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान
February 02, 2024
Tags

