Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आयकर विभाग के विरोध में कांग्रेस

छतरपुर। पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद पूरे देश में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल के नेतृत्व में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार की तानाशाही चरम पर है। केंद्र सरकार के इशारे पर आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और पार्टी से 210 करोड़ रुपए की रिकवर मांगी है। छतरपुर आयकर विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आयकर विभाग की इस कार्यवाही का विरोध किया। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता दीप्ती पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार कितना भी दबाव बना ले, लेकिन हम झुकने वाली नहीं हैं। हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे तथा इसी तरह आवाज उठाते रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेता हरनारायाण यादव के अलावा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad