कलेक्टर ने पटाखा लायसेंस की नियमावली का पूरी तरह पालन करने के दिए निर्देशछतरपुर, कलेक्टर संदीप जी.आर. एवं एसपी अमित सांघी ने मंगलवार की शाम छतरपुर शहर के गल्लामंडी स्थित दो पटाखा स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण में पटाखों से संबंधित भण्डार पंजी नहीं पाई गई। साथ ही कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशामक यंत्रों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पटाखों से संबंधित लायसेंसों की नियमावली का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए। जो नियमों का पालन नहीं उन पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा पटाखा स्टोर में सुरक्षात्मक व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्थ रहे। कलेक्टर एसडीएम को निर्देश दिए कि पटाखा संबंधित स्टोर आदि का भौतिक सत्यापन करें। नियमानुसार नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर-एसपी ने पटाखा स्टोर का किया औचक निरीक्षण
February 06, 2024
Tags

