सैय्यद तामीर उद्दीन महोबा। पनवाड़ी व महोबकंठ क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर खनिज अधिकारी आरबी सिंह ने बालू घाटों पर छापामार दो पोकलेण्ड मशीन व तीन ट्रकों को अवैध खनन करते हुये सीज किया है। जिससे खनन माफियाओं मंे हड़कम्प देखा गया है। बताते चले पनवाड़ी व महोबकंठ क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी और खनन माफिया रात के अंधेरे में बालू खनन कार्य कर रहे थे अवैध खनन की सूचनायें जैसी ही खनन अधिकारी आरबी सिंह को लगी तो वह टीम के साथ नगारा बालू घाट पर पहुंच गये और यहां अवैध खनन करते हुये दो पोकलेण्ड मशीनें व तीन ट्रकों को सीज कर दिया है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बालू घाटों पार टैªक्टरों से भी अवैध बालू खनन किया जा रहा है। इस बालू खनन कार्य में महोबकंठ पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को खनिज अधिकारी द्वारा गम्भीरता से लिया गया है और शासन के निर्देशानुसार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जा रहा है यही वजह है कि खनिज अधिकारी ने अवैध खनन करते हुये तीन ट्रकों को सीज किया गया है और दो पोकलेण्ड मशीनों को भी सीज किया हैं, खनिज अधिकारी के छापामार अभियान से अवैध खनन करने वालों मंे हड़कम्प देखा गया है।
x

