छतरपुर। खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में गत रोज ग्वालियर रीजन अंतर्गत आने वाले तीन शहरों में विभागीय मौखिक परीक्षा (ट्रेड टेस्ट) एवं प्रथम उपचार परीक्षा (फस्ट एड टेस्ट) का आयोजन किया गया। ग्वालियर रीजन के झांसी, महोबा और छतरपुर में यह परीक्षाएं संपन्न हुईं। छतरपुर और महोबा में खनिज अधिकारी छतरपुर अमित मिश्रा और झांसी में खनिज अधिकारी झांसी पंकज मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। परीक्षा में विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

