खेरे की देवी मंदिर ने कराया गरीब कन्या का विवाह
छतरपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मठ, मंदिरों के मठाधीशों से आग्रह किया है कि वह मठ मंदिरों की दान पेटी से गरीब कन्याओं के विवाह कराएं। महाराज श्री की बात का ऐसा असर हुआ कि छतरपुर के प्रतिष्ठित सिद्ध स्थल खेरे की देवी मंदिर से एक गरीब बेटी का विवाह किया गया। गरीब का विवाह होने से उसके परिवार को अपार खुशियां मिली है। पूरा परिवार खेरे की देवी के पुजारी सहित समस्त सदस्यों का अभार जताते हुए बागेश्वर महाराज का भी हृदय से आभार जताया है।जानकारी के मुताबिक पित्रहीन कन्या रेखा अहिरवार निवासी मातवाना मोहल्ला छतरपुर का विवाह तय हो गया था लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसकी मां सुददन अहिरवार विवाह करने में असमर्थ थी। मजदूरी कर अपना परिवार पालने वाली महिला जैसे तैसे बेटी के हाथ पीले करना चाहती थी। बागेश्वर धाम में आयोजित पंचम बुंदेलखंड विवाह महोत्सव के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने देश भर के मठ मंदिरों से आग्रह किया कि वे भी दान पत्र में आने वाली राशि के माध्यम से गरीब बेटियों का विवाह करें। इसी बात से प्रेरणा लेते हुए खेरे की देवी मंदिर के सदस्यों ने रेखा अहिरवार का धूमधाम से विवाह किया और गृहस्थी का आवश्यक सामान देकर विदा किया।

