जिला पंचायत सदस्यों ने फिर किया बैठक का बहिष्कार
छतरपुर। पिछले काफी दिनों से विवादों में चल रही जिला पंचायत से एक बार फिर हंगामे की खबर सामने आई है। बताया गया है कि गुरूवार को जिला पंचायत में आहूत की गई सामान्य सभा की बैठक का सदस्यों द्वारा एक बार फिर से बहिष्कार किया गया है। साथ ही सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार करने वाले सदस्यों का कहना था कि लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी सामान्य सभा की ज्यादातर बैठकें नहीं हुई हैं। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ज्यादातर कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष की वार्ड में पूरे हुए हैं जबकि जिला पंचायत के अन्य किसी भी वार्ड में कार्य नहीं हुए हैं। सदस्यों का आरोप है कि आज की बैठक में अध्यक्ष द्वारा उनसे कहा कि पूर्व में जो राशि आई थी उसे भूलकर नए बजट पर चर्चा की जाए लेकिन सदस्य इस बात से सहमत नहीं थी और इसी के चलते सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पहले भी जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष के विरोध में हंगामा कर चुके हैं। उनके द्वारा कलेक्टर संदीप जी आर को निंदा प्रस्ताव भी दिया जा चुका है।

