Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हाईटेंशन ताराें पर थिरक रही मौत, बड़ा हादसा टला

टीकमगढ़। नगर के व्यस्तम चौराहों में से एक पपौरा चौराहे पर सरदार सिंह बैंक के पास विद्युत सप्लाई की एलटी लाइन का तार टूट कर गिरने से भारी हड़कंप मच गया और मौत का तांडव मचाती विद्युत तारों से बड़ा हादसा होते होते टल गया। पपौरा चौराहे के पास गुरुवार दोपहर को 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। विद्युत तार की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में आग लग गई। हादसा सरदार सिंह नागरिक बैंक के ठीक बाहर हुआ। विद्युत फाल्ट से बैंक के बगल में लगा एटीएम भी खराब हो गया।जिसमें  स्कूटी जलने के अलावा भारी जनहानि होने से बच गई इस घटना से शहर के सिंधी धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक के रहवासियों में भारी दहशत का माहौल है।  इस आगजनी चलते शहर के अधिकांश हिस्से में बिजली घंटो गुल रही। अनिल सतभैया ने बताया दरअसल रहवासियों  के भारी  विरोध के वाबजूद  कलेक्ट्रेट से लेकर ईदगाह मार्केट तक जबरन घरों के किनारों  से सटाकर डाली गई खतरनाक नंगे तारों युक्त 11केवीए हाईटेंशन एवं एल टी विद्युत लाइनों के कारण आंधी अंधड़ व बारिश के नम मौसम में मौत कभी भी इस एरिया में तांडव दिखाला सकती है पूर्व नगर पालिका प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों  ठेकेदारों  की यह गम्भीर लापरवाही आम जनता को कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है एवं इसका समयोचित समाधान अत्यावश्यक है सिंधी धर्मशाला और सिविल लाइन से कलेक्टरेट तक रहवासियों के विरोध के बावजूद घरों के किनारों से सटाकर निकाली गई खतरनाक विधुत लाइने जो कि विधुत पोलों से होते हुए लोगों की छतों और गैलरियों से गुजर रहीं है जो कि मौत को  सीधा सीधा आमंत्रण देने वाला है। कलेक्ट्रेट से लेकर ईदगाह मार्किट तक बनी डिवाइडर रोड के किनारे किनारे विद्युत विभाग द्वारा घरों से सटाकर हाईटेंशन लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया है जो कि बेहद खतरनाक है। उक्त समय पर रहवासियों के भारी विरोध के बावजूद एवं भविष्य में इससे जान माल के जोखिम की आशंका होने के बाद भी विद्युत मंडल के ठेकेदार के द्वारा घरों से सटाकर  इलेक्टिफिकेशन लाइन गुजारी गई है जिनमें नीचे एलटी लाइन एवं उसके ऊपर 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन डाली गई है  इस हेतु समय समय पर रहवासियों द्वारा विधुत मण्डल में शिकायतें की गई  जिसको सुना नहीं जा रहा है। जनसंख्या घनत्व वाले इस एरिया में डिवाइडर रोड के किनारे जगह जगह इलेक्ट्रिक पोल अंदर-बाहर टेढे-मेढे  करके खड़े किए गए हैं जिनसे गुजरने वाली एलटी लाइन एवं हाईटेंशन 11 केवीए की लाइन नगरवासियों के आवास के करीब से गुजर रही है, जोकि इंसुलेटेड प्लास्टिक कोटेड नहीं है एवं धातु के नंगे तारों में उच्च दाब का करंट दौड़ रहा है जोकि इस बारिश के मौसम में कभी भी शहर के बीचो बीच स्थित इस डिवाइडर रोड किनारे मौत का जानलेवा तांडव दिखला सकता है । जबकि इसके उलट कम जनसंख्या घनत्व वाले कलेक्टर बंगला से जेल रोड  अंबेडकर चौराहा होते हुए नए बस स्टैंड तक जो डिवाइडर रोड बनाया गया है उसमें इस खामी को सुधार करते हुए रोड के बीचो बीच एलटी और हाई टेंशन लाइन को व्यवस्थित किया गया है जोकि आज की  सुरक्षित मॉडर्न व आदर्श व्यवस्था है एवं इसके अनुसार ही कलेक्ट्रेट से लेकर अस्पताल चौराहा होकर सिंधी धर्मशाला तक हाईटेंशन लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन डिवाइडर रोड के बीचों-बीच स्थित पोलों पर व्यवस्थित किया जाना अत्यावश्यक है ताकि भविष्य में किसी भी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके ।उक्त रोड में इस तरफ से उस तरफ घूम रही इस हाई टेंशन लाइन से डिवाइडर के दोनों तरफ के वह रहवासी भारी त्रस्त हैं जिनके घरों के बगल से यह लाइन गुजर रही है। कलेक्ट्रेट से गोल क्वार्टर तक उक्त विधुत लाइन को अंबेडकर चौराहा से नए बस स्टैंड की भांति डिवाइड रोड के  बीचों बीच से व्यबस्थित कर इस जोखिम को कम किया जा सकता है एवं भविष्य में शहर के निवासियों को जान माल की अपूर्णीय क्षति से बचाया जा सकता है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad