Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल खुराना लगा रहे विशेष शिविर, 7 अप्रैल को होगी बच्चों के नेत्रों की नि:शुल्क जांच

छतरपुर। आने वाली 7 अप्रैल, रविवार को शहर के जवाहर मार्ग पर स्थित खुराना आई केयर सेंटर में बच्चों के नेत्रों की नि:शुल्क जांच करने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल खुराना और बाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि खुराना के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।डॉ. खुराना ने बताया कि शिविर में 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों का शिविर में नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा। शिविर में जांच कराने वाले उसी सप्ताह में अगले 7 दिन के भीतर किसी भी दिन उसी पर्चे पर पुन: जांच करवा सकते हैं। शिविर के 6 अप्रैल तक प्रतिदिनि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8989601803 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ. कपिल खुराना ने बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल पर गेम खेलते हैं साथ्न ही मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन अध्ययन करना पड़ता है। कुछ बच्चे लगातार टेलीविजन देखनते हैं, जिस कारण से बचपन से ही बच्चों की नजर कमजोर होने लगी है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की आँखों में जलन, खुजली, लालपन, तिरछापन, सिर दर्द, चश्मे के नंबर में लगातार बढ़ोत्तरी की समस्या है, वे इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। शिविर में बच्चों के नेत्रों की जांच करने के साथ ही उन्हें आंखों की सुरक्षा करने के तरीके भी बताए जाएंगे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad