छतरपुर-बमीठा/ एम्बुलेंस से उतर रहे ये मरीज नहीं बल्कि जुआडी हैं जिन्हें पुलिस ने प्राइवेट एंबुलेंस से चिकित्सक, मरीज और अटेंडर का भेष बदल कर छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ़तार किया है, इस की इस तरह की कार्यवाही से जुआडी भी भोचक्के रह गए् जुआडियो ने समझा गांव में किसी मरीज को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई है इसीलिए वह बेखौफ होकर जुआ खेलते रहे लेकिन जब जुआडियों को बारी बारी से पकडा गया तो वह हैरान हो गए कि डाक्टर्स पुलिस का काम कब से करने लगी, फिर क्या था सभी जुआडियों को बमीठा पुलिस एम्बुलेंस में भर कर थाने ले आई, थाने के पास मौजूद लोग यह सोच कर हैरान हो रहे थे कि एम्बुलेंस मरीजों को अस्पताल ले जाने की बजाए थाने में क्यों आ गए लेकिन जब उन्हें पता चला कि एम्बुलेंस में मरीज नहीं जुआडी है तो वह हैरान हो गये,
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुस्तक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दोपहर में सटीक सूचना पर भटियापुरा नीम के पेड़ के पास जुंये के फड़ में भेष व वाहन बदलकर प्राइवेट एंबुलेंस में चिकित्सक, मरीज एवं अटेंडर का वेश धारण कर छापामार कार्यवाही की गई। जुंवे के फड़ से

.jpg)