Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कुएं में मिले शिकार और शिकारी के शव



बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के गुलगंज बीट अंतर्गत ग्राम सेंधखुरी के बगाई हार में एक किसान के कुएं में नर तेंदुआ व गाय के मादा बछड़े का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। दोनों के शव चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं। हासिल जानकारी के मुताबिक गुलगंज निवासी जमना उर्फ खच्चू राय का ग्राम सेंधखुरी के बगाई हार में खेत पर बगैर मुंडेर का लगभग 50 फुट गहरा कुआं है जिसमें से बदबू आने की वजह से उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसे तेंदुए व गाय के बछड़े का शव तैरती हुई अवस्था में मिला। खच्चू ने इसकी सूचना उसने गुलगंज के वन अमले व बड़ामलहरा रेंजर राजेन्द्र पस्तोर को दी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर डीएफओ छतरपुर सर्वेश सोनवानी, रेंजर राजेन्द्र पस्तोर, पन्ना टाइगर रिजर्व के चिकित्सकों की टीम व एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा की मौजूदगी में वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाकर तेंदुए व गाय के बछड़े का शव कुएं से निकालकर दोनो के पोस्टमार्टम कर सुपुर्दे खाक कर दिया गया। नर तेंदुए की उम्र लगभग 4 साल बताई गई है जबकि गाय के मादा बछड़े की उम्र भी 2-3 साल बताई गई है। कयास लगाए जा रहे है कि शिकार करते वक्त शिकार और शिकारी कुएं में गिर गए जिससे दोनों की कुएं में मौत हो गयी। फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है ।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad