Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कपड़ा शोरूम में भीषण आग, सब जल कर खाक

टीकमगढ़ । बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर नगर के स्थानीय नगर भवन के समीप स्थित अस्तोंन एंपोरियम कपड़ा शोरूम में भीषण आग लग गई। तीसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर  दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए। शोरूम में सुबह ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की तीन मंजिल को भी चपेट में ले लिया। तेज बारिश के बीच लपटें निकलने लगीं। 



08 बजे तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था लेकिन कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फिर से भभक गई। फायर ब्रिगेड की 06 टीमें आग बुझाने में जुटी थीं। एसडीएम संजय दुबे ने बताया ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन उनकी मां पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। तीसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन उम्र 65 वर्ष और चाची सुलोचना जैन उम्र करीब 64 वर्ष रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए। लेकिन उनके चाचा-चाची तीसरी मंजिल पर फंस गए। शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। सामने अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकल रहा था। मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया। वे परिवार समेत बाहर आ गए। इसके बाद एसपी और फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि अस्तोंन एंपोरियम में अचानक आग लग गई जिसमें रखा भारी मात्रा में कपड़ा व्यापार का सामान जलकर खराब हो गया इस घटना में बुजुर्ग दंपत्ति देवेंद्र जैन और उनकी पत्नी सुलोचना जैन की मौत भी हुई है प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि आग इतनी भीषण लगी थी कि फायर ब्रिगेड की करीब 06 टीमों ने आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड की गाड़ियां झांसी ललितपुर मऊरानीपुर आदि जिलों से भी आई थी वही झांसी से मिलिट्री की टीम भी आई जिसने आग बुझाने में कार्य किया आग की सूचना जब जिला प्रशासन को लगी तब मौके पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पहुंचा और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गया हालाकि आग करीब 06  07 घंटे बाद बुझ पाई लेकिन कपड़ा व्यापारी का काफी मात्रा में नुकसान हो गया है और बुजुर्ग दंपति की मौत भी हुई है टीकमगढ़ में इस प्रकार की लगातार घटनाएं होती है जहां आगजनी की इस तरह की घटनाएं पिछले समय में भी हो चुकी हैं लेकिन उन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई थी।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad