व्यापारी बने बराती, ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ निकली बारात, बांटी मिठायां, खूब नाचे बाराती
छतरपुर/ बुंदेलखण्ड के छतरपुर जिले में देखें अनौखी शादी, अच्छी बारिश के लिए गधा और गधी की शादी धूमधाम के साथ कराई गई, गधा और गधी की शादी में व्यापारी बने बराती जो बारात में ढोल नगाड़े गाजे बाजे की थाप पर जमकर नाचते नजर आए, वहीं गधा और गधी को मिठाई खिलाने के बाद बारातियों में गडडू बांटे गए,
शहर के चौक बाजार पर रविवार की सुबह सभी व्यापारी एकटठे हुए और एक गधा और एक गधी को पकड कर लाया गया, बाजे बाजाने वालों को बुलाया गया, लडडू मगाये गए इसके बाद चौक बाजार पर दोनो गधा और गधी की शादी धूमधाम के साथ कराई गई, गधा और गधी के शादी में व्यापारी बाराती बने और बारात निकालते समय व्यापारी जमकर नाचे वही गधा को बर पक्ष और गधी को वधू पक्ष बनाया गया और माला पहनाई गई...देखें


