छतरपुर/ बड़ामलहरा। नगर में इन दिनों देह व्यापार चरम पर होने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया गया है कि बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के किसी भी थाने में महिला पुलिस अधिकारी न होने के कारण इस घृणित कारोबार पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सूत्रों की मानें तो देह व्यापारी संचालित करने वाले लोग उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवा रहे हैं। आए दिन उक्त राज्यों के युवक-युवतियों के आने-जाने का सिलसिला जारी है, जो कि लग्जरी वाहनों से बड़ामलहरा पहुंचते हैं। यह कारोबार नगर की सार्वजनिक जगहों के अलावा रिहायशी कॉलोनियों, सूनसान स्थानों पर संचालित हो रहा है। शाम होते ही देह व्यापार का कारोबार चरम पर होता है। लगातार बढ़ रहे देह व्यापार पर अब स्थानीय लोगों ने आपत्ति जाहिर की है। सूत्रों का कहना है कि बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के किसी भी थाने में महिला पुलिस अधिकारी न होने के कारण देह व्यापार के अड्डों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मामले में थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा का कहना है क िअभी तक इस तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी हम मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित स्थानों की निगरानी कराएंगे, यदि अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पाई गईं तो कार्रवाई होगी।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

