छतरपुर/ बानसुजारा बांध के ऊपर धसान नदी में पानी की आवक बहुत तेजी से बढ़ रही है।0बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बाँध से आज 4 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे बांध के सभी 12 गेट खोलकर नदी में लगभग 780 क्यूमैक्स पानी सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा। इससे बांध के नीचे धसान नदी में लगभग 8 से 12 फुट जलस्तर बढ़ेगा। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा आमजन से अपील की गई है, नदी क्षेत्र से दूर रहें और नदी के आसपास बिल्कुल नही आएं। सुरक्षित रहें सजग रहें।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

