छतरपुर। माह जुलाई में राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया से वरिष्ठ नेता द्वारा उच्च पद दिलाने के लिए एक लाख रुपये मांगने संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में थाना राजनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गए। एकत्रित साक्ष्य के आधार पर आरोपी ’नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिह राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम उमरी थाना रामपुर जिला जालौन उप्र हाल निवासी कानपुर के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया। सभी संभावित स्थलो पर दबिश दी गई। जानकारी अनुसार उक्त आरोपी कानपुर में सुरक्षाकर्मी का काम करता है। आवाज बदलकर बात करने मे निपुण हैं। कक्षा 12 वीं में फैल हैं। फ्रॉड संबंधी न्यूज़ देखकर फ्रॉड करने का विचार आया। इंटरनेट के माध्यम से संपर्क नंबर निकाल कर खुद को तथाकथित वरिष्ठ नेता व उनका पर्सनल असिस्टेंट बता कर आवाज बदलकर उच्च पद दिलाने के नाम पर बात करता था और पैसो की मांग करता था। आरोपी द्वारा जिला बैतूल में इस तरह का अपराध किया गया है एवं अन्य जगह प्रयास करता रहा है। थाना राजनगर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उपनिरी सिद्धार्थ शर्मा सउनि रामरतन गोस्वामी प्रआर सूर्यप्रकाश बाजपेयी, संजय सिहं आर शिवकुमार पाल आर अंकित द्विवेदी आर धीरेन्द्र पटेल एम आर नीतू गर्ग आर चालक नारायन सिहं साईबर सेल से प्रआर किशोर रैकवार आर धर्मराज पटेल एआर विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विधायक अरविंद पटैरिया से बड़ा पद दिलाने के नाम पर पैसा की मांग करने वाला 12 वीं फैल नीरज गिरफ्तार
August 26, 2024
Tags

