भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने दी सीएमएचओ को चेतावनी, कहा कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन
छतरपुर। शहर में खून का गोरखधंधा चल रहा है। जहाँ गरीबो को जरूरत के समय अपनो की जान बचाने के लिए खून खरीदना मजबूरी बन जाता है। सूत्रों की माने तो वही जिले भर में ऐसी कई पैथलॉजी चल रही है जो कलेक्शन सेंटर के नाम पर पैथोलॉजी चला रहे है और खून का गोरखधंधा कर रहे। वही कुछ समाजसेवियों ने बताया पुलिस जवान समाजसेवी, पत्रकार, युवा नेता सहित अन्य समाज के लोग आए दिन रक्तदान करते है लेकिन जब किसी गरीब मजबूर को रक्त की जरूरत पड़ती है तो खून के बदले खून लिया जाता है तो फिर वह दान किया हुआ रक्त कहा जाता है इसके पीछे कौन खूनी खेल खेल रहा है इसकी जाँच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही वही जब यह मामला बीजेपी युवामोर्चा अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहा मामले की जानकारी लगी है। मेने सीएमएचओ से बात की है और इस मामले में कार्यवाही की जाएगी जो भी दोसी होगा और जिले में जिस पैथोलॉजी में ये खून का गोरखधंधा चल रहा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। नही तो आंदोलन किया जाएगा। जो भी खून की दलाली कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

